भिण्ड, 29 जुलाई। जिले के लहार क्षेत्र के ग्राम नकारा में सोमवार रात घर में पलंग पर मां के साथ सो रहे दो मासूम भाइयों को सांप ने डस लिया। पहले बडे बेटे के हाथ में लिपटकर उसे डंसा और फिर भागते वक्त छोटे भाई को भी पैर में काट लिया। परिजन तुरंत बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नकारा गांव निवासी साधना पत्नी सतीश कुमार शाक्य अपने पुत्र जितेन्द्र उम्र चार वर्ष और प्रशांत दो वर्ष के साथ घर में पलंग पर सो रही थीं। रात करीब 10 बजे अचानक बडे बेटे जितेन्द्र के रोने की आवाज आई तो मां की नींद खुल गई। जब उन्होंने देखा, तो एक सांप बेटे के दाएं हाथ में लिपटा हुआ था और उसकी अंगुली मुंह में दबाए हुए था। डर और घबराहट के बीच मां ने सांप को भगाने की कोशिश की, तभी वह पलंग से कूदकर नीचे भागा और छोटे बेटे प्रशांत के पैर में डस लिया। इसके बाद सांप वहां से रेंगता हुआ बाहर निकल गया। आनन-फानन में दोनों बच्चों को निजी वाहन से रौन के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव और आसपास के क्षेत्र में फॉगिंग कराने और सांपों से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। बारिश शुरू होते ही गांव में जहरीले सांपों की गतिविधियां बढ गई हैं।