भिण्ड, 29 जुलाई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आए 65 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने भी आवेदकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं, बीपीएल राशन कार्ड एवं जमीन पर कब्जा से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को भी कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।
शस्त्र लाईसेंस निलंबित
भिण्ड। जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक भिण्ड के प्रतिवेदन पर से आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए आम्र्स लाईसेसी सोनू समाधिया पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पिथनपुरा, थाना पावई के नाम 12 बोर शस्त्र लाईसेंस को अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।