भिण्ड, 29 जुलाई। नशे से दूरी है जरूरी के तहत मंगलवार को शहर के एमजेएस कॉलेज के राजीव गांधी जिला खेल स्टेडियम में स्थानीय खिलाडी एवं खेल कोच राधेगोपाल यादव, शिक्षा विभाग के पूर्व खिलाडी संदीप सिंह कुशवाह, क्रिकेट कोच रविशेखर कटारे, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग की प्रशिक्षक एवं एथलेटिक्स कोच वृजबाला यादव, फिटनेस एवं रनिंग कोच शिवम सिंह तोमर, जिले से रणजी ट्रॉफी के चयनित खिलाडी सुमित सिंह कुशवाह एवं विभिन्न खेलों के अनेक खिलाडियों, युवाओं की उपस्थिति में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम जिला पुलिस बल के अभियान संयोजक सूबेदार आदित्य मिश्रा द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के उद्देश्य, महत्व तथा आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने 15 जुलाई से अब तक प्रतिदिन संपन्न हुए विविध नशा मुक्ति आयोजनों को विस्तार से वर्णित करते हुए समाज के सभी वर्गों, शासकीय विभागों एवं मीडिया द्वारा अभियान को प्रदत्त अभूतपूर्व सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य वक्ता के रूप में कोच राधेगोपाल यादव ने स्वयं की रचित कविता की पंक्तियों से उपस्थित खिलाडियों जीवन में नशा न करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नशा किया तो चढ नहीं पाओगे आगे की सीढी, और नशे से हो जाती बर्बाद हमारी पीढी। रनिंग एवं फिटनेस कोच शिवम तोमर ने भी अपने स्टूडेंट्स को नशे से दूर रहने की हिदायत दी।
आयोजन के अंत में सूबेदार आदित्य मिश्रा ने उपस्थित खेल कोच एवं अन्य के साथ सभी खिलाडियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल के आरक्षक प्रधान आरक्षक गौरव मिश्रा, मृगेन्द्र सिंह,आरक्षक भूपेन्द्र सिंह राजावत, उदय सिंह तोमर, प्रशांत सिंह राजावत आदि सहयोगी एवं तकनीकी टीम में उपस्थित रहे।