भिण्ड, 26 जुलाई। शहर के राजहोली इलाके से गुम हुई तीन वर्षीय बालिका को शहर कोतवाली पुलिस ने महज एक घण्टे में खोजकर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कल्पना राजावत पत्नी उम्मेद सिंह राजावत निवासी राजहोली मुहल्ला भिण्ड ने शहर कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसकी तीन वर्षीय लडकी पूर्वी घर के सामने खेल रही थी, जो कहीं चली गई है। लडकी को आस-पास घूम फिर कर खूब तलाश किया लेकिन नहीं मिली। फरियादी की सूचना को थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने गंभीरता से लेते हुए कंट्रोल रूम भिण्ड एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम भिण्ड का सहयोग लेकर फिक्स प्वाइंट, चीता मोबाईल, डायल 100 को बच्चे की तलाश हेतु अलर्ट किया तथा सउनि दीपक तोमर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम रवाना कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। फरियादी के सूचना देने के उपरांत करीब एक घण्टे के अंदर ही पुलिस ने उक्त बालिका को सुभाष नगर भिण्ड से ढूंढ लिया। इसके बाद तत्काल फरियादिया से संपर्क कर उसे थाने पर बुलाया तो लडकी की मां ने अपनी बच्ची को पहचान लिया, लडकी को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया।