रविन्द्र बौहरे ✍️
भिण्ड 26 जुलाई:- दंदरौआ धाम में शनिवार को नोएडा निवासी समाधान कौरियर के प्रवेश तिवारी, विशाल राज एवं अंकित तिवारी ने डॉक्टर हनुमान जी एवं भगवान श्रीराम के दर्शन कर महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज को वस्त्र एवं मिष्ठान भेंटकर आशीर्वाद लिया।
महंत रामदास महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह जीवन बीता जा रहा है। यह समय पीछे मुडकर देखने का नहीं है कि पिछला जीवन हमने कैसा व्यतीत किया है। इस मानव जीवन को उन्नत करने के लिए अपने आप को सत्संग और सत्संगी से जोडना है। आलस्य को अपने जीवन में स्थान नहीं देना चाहिए धर्म के रास्ते पर ही चलकर कर्म को सुधारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन को बहते हुए जल की भांति गतिशील बनाना चाहिए ठहरे हुए जल से तो दुर्गध आने लगती है। मनुष्य को अपने जीवन को आशावादी बनाना चाहिए हम को परिवार, समाज एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहिए प्राणी को प्रभु से प्रार्थना करनी है कि हमारा जीवन पवित्र और सदाचारी हो और हमारे हाथों से किसी का अनिष्ट न हो एवं वाणी से किसी का भी अपमान न हो। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।