पांचवीं के बच्चे नहीं पढ़ पाए अंग्रेजी की किताब, एसडीएम ने की नाराजगी व्यक्त

भिण्ड, 11 सितम्बर। लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने गुरुवार को आलमपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां एसडीएम को दर्ज बच्चों में से आधे बच्चे मौजूद मिले। जिस पर एसडीएम ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और प्रधानाध्यापक को शत प्रतिशत संख्या करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को एक ही कमरे में एक से लेकर पांच तक के बच्चे बैठकर पढ़ते मिले, जिस पर एसडीएम ने बच्चों को अलग-अलग बैठाकर पढ़ाने के निर्देश प्रधानाध्यपक गोकुल मांझी को दिए। इसके बाद एसडीएम द्वारा कक्षा पांच के बच्चों से अंग्रेजी की किताब पढ़वाई गई, जिसे कोई भी बच्चा नहीं पढ़ सका, वहीं कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं से जब 15 का पहाड़ा सुनाने को कहा गया तो उन्होंने असमर्थता जताई। जिस पर नाराज होकर एसडीएम ने प्रधानाध्यापक गोकुल माझी को जमकर फटकार लगाई और शैक्षणिक स्तर सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गोकुल मांझी ने एसडीएम को बताया कि विद्यालय के हैण्डपंप में डली हुई मोटर को नगर परिषद के कर्मचारी छ: माह पहले निकील कर ले गये थे, जिस अब तक नहीं डाला गया है, जिससे बच्चों को पानी खींचकर पीना पड़ता है। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने तत्काल सीएमओ महिपाल सिंह यादव को फोन लगाकर सात दिवस के अंदर हैण्डपंप में मोटर डालने के निर्देश दिए।
सड़क पर गंदगी देख भड़के एसडीएम
आलमपुर में प्राथमिक विद्यालय के पास मुख्य मार्ग पर एवं कामॉक्षा देवी मंदिर के पास गंदगी के ढेर और पुलिस थाना के पीछे चौक नालियां देखकर एसडीएम भड़क उठे और मौके से ही नगर परिषद सीएमओ महिपाल यादव को फटकार लगाते हुये सात दिवस के अंदर सभी जगह सफाई करवाने के निर्देश दिये।
दो सप्ताह से नहीं आये सीएमओ
एसडीएम को निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद सीएमओ विगत पन्द्रह दिनों से आलमपुर नहीं आये हैं, जिससे नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है एवं आमजन के अन्य सभी काम भी पेंडिंग पड़े हुये हैं। जिस पर संज्ञान लेकर एसडीएम ने तत्काल मौके से ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को फोन लगाकर अवगत करवाया और अन्य सीएमओ को प्रभार दिलवाने की बात कही।