गायत्री परिवार ने चंबल के बीहड में किया पौधारोपण

भिण्ड, 26 जुलाई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पर्यावरण आंदोलन एवं वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत हरियाली अमावस्या के अवसर पर गायत्री परिवार प्रज्ञापीठ कुम्हरौआ ट्रस्ट भिण्ड एवं ग्राम पंचायत डिडी के संयुक्त तत्वावधान में दत्तात्रेय आश्रम गोसाई चंबल के बेहड सिंचित क्षेत्र में 551 पौधों का रोपण तरू पुत्र रोपण यज्ञ आयोजन के साथ किया गया।
सर्वप्रथम कलश पूजन देव पूजन का संक्षिप्त कर्मकाण्ड संपन्न किया गया। उसके पश्चात सभी उपस्थित गायत्री परिवार भिण्ड जिले के परिजन भाई बहनों एवं ग्राम पंचायत निवासी एवं क्षेत्र से पधारे हुए गणमान्य जनों द्वारा क्वारी एवं चंबल नदी के तट पर पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण प्रभारी कृपाल सिंह यादव ग्राम डिडी, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सतेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में किया गया।