भिण्ड, 26 जुलाई। मप्र जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति प्रकर्ष फाउण्डेशन भिण्ड द्वारा ग्राम भारौलीकलां स्थित आंगनबाडी केन्द्र क्र.तीन के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना एवं हरियाली को बढावा देना था। कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए, जिनकी देख-रेख की जिम्मेदारी स्थानीय समुदाय ने स्वयं ली। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष आरती सिंह, मोहन सिंह, उमेश, आरती, आंगनबाडी कार्यकर्ता सुनीता राजावत, हिमांशु सहित ग्राम भारौली के अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।