नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत व्यापारियों से संवाद

– थाना लहार पुलिस का नशा मुक्ति अभियान जोरों पर

भिण्ड, 26 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में जिले में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ सराफा व्यापारियों के पहुंचकर उनसे नशे से दूर रहने की अपील की, साथ ही मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से सभी व्यापारियों को अवगत कराया।
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने नशा मुक्ति के लाभ से सभी को अवगत कराया, जैसे शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार- नशे से दूर रहने से शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और कई बीमारियों से बचा जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य में सुधार- नशे से मुक्ति मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है और तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से बचाव होता है। संबंधों में सुधार- नशे से दूर रहने से परिवार और मित्रों के साथ संबंध बेहतर होते हैं और सामाजिक जीवन में सुधार होता है। आर्थिक बचत- नशे पर खर्च होने वाले पैसे बचाए जा सकते हैं और उनका उपयोग अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में किया जा सकता है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक आशीष यादव ने कहा कि बीडी सिगरेट से बनाए दूरी, स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है। उपनिरीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि शराब के सेवन से करे परहेज तो रहेंगें निरोग।