रक्षा समिति के सदस्यों को मौ पुलिस ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

भिण्ड, 25 जुलाई। मप्र पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को मौ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा के नेतृत्व में एसआई प्रवेन्द्र सिंह ने थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के संकल्प को लेकर मौ नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई।
मौ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि नशा जीवन का नाश करता है, नशे से जीवन का पतन होता है। अपने समाज, परिवार में कोई व्यक्ति नशा करता हो तो जागरुक होकर उसके नशे की लत को छुडवाएं। नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को को प्रभावित करता है। युवा पीढी को जागरूक होकर इस बुराई के खिलाफ खडा होना होगा। नशा मुक्ति अभियान के तहत मौ पुलिस ने शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और प्रोत्साहित करते हुए नशा एक सामाजिक बुराई है विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।