भिण्ड, 25 जुलाई। नगर पालिका परिषद भिण्ड के समस्त डेली बेसिस कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों लेकर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा वाल्मीकि के प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि विनिमितिकरण, स्थाई कारण, एरिया एवं महीने की 5 तारीख को वेतन दिया जाए। वर्दी स्थाई कर्मचारियों की, जूते, ड्रेस, ग्लव्स, झाडू आदि उपकरण, शासन की समस्त को सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में अरशद खान, अमित पचौरी, अनूप, योगेश जाटव, अनूप दुबे, अंशु जैन, नवीन कटारे, शिवम भदौरिया, अजय खरे, महेश दरोगा, बंटी भारती आदि लोग उपस्थित रहे।