इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही बर्वाद कर देता है नशा

– हम फाउण्डेशन ने पुलिस टीम को पौधा देकर किया सम्मानित

भिण्ड, 23 जुलाई। जिले में चलाए जा रहे ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत हम फाउण्डेशन संगठन ने भूता बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रदेश वित्त मंत्री प्रो. रामानंद शर्मा, शहर कोतवाली निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार, यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव, सूबेदार आदित्य मिश्रा, विश्व गीता प्रतिष्ठानम के प्रभारी विष्णु कुमार शर्मा, प्राचार्य नीति अग्रवाल, प्रांतीय वित्त मंत्री शैलेश सक्सेना, प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डे सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिकरवार ने कहा कि नशा एक अभिशाप है, यह एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। इस अभिशाप से समय रहते मुक्ति पा लेने में ही मानव समाज की भलाई है। यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव ने कहा कि आज-कल अक्सर यह देखा जा रहा है कि युवा वर्ग इसकी चपेट में दिनों दिन आ रहा है, वह तरह-तरह के नशे जैसे- तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और शराब के चंगुल में फसता जा रहा है। सूबेदार आदित्य मिश्रा ने कहा कि युवा पीढी को देश के निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए, जबकि नशे की गर्त से युवाओं को दूर रहना चाहिए। नशा एक धीमा जहर है जिससे इंसान का अनमोल शरीर नष्ट हो जाता है।
इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कहा कि नशा जैसे पदार्थों का सेवन करने से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि पहुंचने के साथ सामाजिक वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस अवसर पर प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि नशा एक अभिशाप ही नहीं वल्कि महा अभिशाप है, यह एक महा भयानक बुराई है। कार्यक्रम के अंत में संगठन द्वारा पुलिस विभाग की टीम को नशे से दूरी है जरूरी सफलतम अभियान को देखते हुए उन्हें पौधे देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डे एवं आभार नीति अग्रवाल ने किया।