भिण्ड, 23 जुलाई। ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत बुधवार को शहर के सार्वजनिक स्थान चौधरी मोड चौराहा पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के परिपेक्ष्य में संदेश को डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित किया गया।
इसके साथ ही खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव व पैरा केनोइंग की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी पूजा ओझा का संदेश भी पुलिस की ओर से प्रसारित किया गया। नशे से दूरी है जरूरी अभियान को प्रसारित करने हेतु मोटिवेशन वीडियो भी स्क्रीन के माध्यम से शहर वासियों को दिखाए गए। कार्यक्रम में पुलिस लाइन से रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार, सूबेदार आदित्य मिश्रा, प्रधान आरक्षक गौरव मिश्रा, मृगेन्द्र सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, प्रशांत सिंह, उदय तोमर, संजय शिवहरे, पवन यादव आदि मौजूद रहे।
नशे से होता है सामाजिक, शारीरिक एवं आर्थिक पतन : मावई
लहार। मप्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन एवं एएसपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना प्रभारी असवार नितेन्द्र मावई ने शा. उमावि असवार एवं सरस्वती विद्या मन्दिर असवार पर पहुंचकर उपस्थित छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नशे के कारण सामाजिक, शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान होता है। इस अवसर पर उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई और छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया।