– सर्वोदय आश्रम में समाजसेवी भैयाजी की पुण्यतिथि मनाई
भिण्ड, 23 जुलाई। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में संस्था के संरक्षक सदस्य समाजसेवी उग्रसेन जैन भैयाजी की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी भैयाजी के चित्र पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया गया। उन्होंने कहा कि भैयाजी हिन्दी के व्याख्याता होने के कारण हिन्दी पर उनकी उच्च कोटि की पकड थी। वे समाजसेवी होने के नाते जाति पांति और भेदभाव से सदा दूर रहे। इस अवसर पर मोहर सिंह, शत्रुध्न सिंह, राजाराम सिंह, रिपुदमन सिंह, राजवीर सिंह, प्रतिष्ठा, श्रीकृष्ण सिंह, राजकुमार सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।