प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

– ज्ञापन में पेंशनर्स की विभिन्न मांगों का किया गया उल्लेख

भिण्ड, 23 जुलाई। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन भिण्ड के 70 सदस्यों ने राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर एलके पाण्डे को प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, प्रांतीय संगठन सचिव एवं प्रभारी जिला अध्यक्ष भिण्ड विजय दैपुरिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
पेंशनर्स की मांग थी कि प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर्स को जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई राहत का एरियर भुगतान कर जनवरी 2025 से दो फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ तत्काल दिया जाए। मप्र छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49/6 को विलोपित किया जाए। समय-समय पर प्रस्तुत ज्ञापनों में उल्लेखित समस्याओं जैसे महंगाई राहत का नियमित भुगतान, 32 माह एवं 27 माह एरियर आदि का निराकरण किया जाए। संभाग स्तरीय पेंशनर की सूचना तथा जिला स्तर पर पेंशन फोरम गठित की जाकर उसकी नियमित बैठक की व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय मोहन सिंह कुशवाह, विजय दैपुरिया, कृष्ण स्वरूप शर्मा, आजाद खान, श्रीराम वैद्य, गंगासिंह भदौरिया, मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा, आलोक दीक्षित, रामप्रकाश शर्मा, रामबरन सिंह कुशवाह, ब्रह्मानंद चतुर्वेदी, शेरसिंह कुशवाह, लखन सिंह चौहान, आरबीएस चौहान, अवधेश सिंह कुशवाह, नारायण स्वरूप शर्मा, सुरेश चंद्र सोनी, दशरथ सिंह यादव, विजयराम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, नाथूराम त्रिपाठी, रामभरोसे श्रीवास्तव, सलीम कुरैशी, देवेन्द्र सिंह कुशवाह, शीशपाल सिंह नरवरिया, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रूपसिंह भदौरिया, पीके थापक आदि पेंशनर मौजूद रहे।