भिण्ड, 23 जुलाई। शहर में कुम्हरौआ स्थित गायत्री मन्दिर प्रज्ञापीठ पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि रामचन्द्र गायकवाड, टोली नायक, रुद्रगिरि गोस्वामी गायक, दामोदर प्रसाद लवानिया उपजोन प्रभारी, सतेन्द्र सिंह राजावत बॉस जिला समन्वयक बतौर अतिथि मौजूद रहे।
बैठक में माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी एवं अखण्ड ज्योति की जन्म शताब्दी बसंत पंचमी 2026 को धूमधाम से मनाने एवं इस हेतु कार्यकर्ताओं से अंशदान एवं समयदान का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. आचार्य श्रीराम शर्मा गुरुदेव द्वारा बनाए गए 18 सत् संकल्पों को दोहराया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक, तहसील समन्वयक, संपूर्ण शक्तिपीठ ट्रस्टी, प्रज्ञापीठ ट्रस्टी गोरमी, मौ, अमायन, अटेर, फूप, मेहगांव, भिण्ड आदि तहसीलों से कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।