बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस नेताओं ने दिया ज्ञापन

– आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सात दिन में सुधार करने के लिए कहा

भिण्ड, 23 जुलाई। बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दोपहर में विद्युत मण्डल कार्यालय आलमपुर पहुंचकर जेई अशोक डाबर को उप महाप्रबंधक विद्युत विभाग लहार के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लहार राजकुमार मौल्या, जनपद अध्यक्ष मोंटी सिंह राजावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शैलू कौरव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह कौरव, डॉ. राधेश्याम दीवौलिया, पूर्व पार्षद भुवनेश तीतविलासी, पूर्व पार्षद अफजल अली, पार्षद अजय मांझी, कलीम खान पठान, उदयवीर कौरव, पुष्पेन्द्र भदौरिया, मोनू सविता सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के करीब दो सैकडा लोग प्रदेश सरकार एवं विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्युत मण्डल कार्यालय आलमपुर पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंप कर आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सात दिन के अंदर सुधार करने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि सात दिन के अंदर आलमपुर की विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। ज्ञापन दिए जाने के दौरान बिजली समस्या को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा था। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आलमपुर क्षेत्र में खरीफ फसल के समय लगभग 15 दिन से लगातार बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। किसानों को 24 घण्टे में केवल 2 से 3 घएटे बिजली मिल रही है। जिससे किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं होने पा रही है। फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। भीषण गर्मी में लगातार अघोषित बिजली कटौती से आम नागरिक बीमार हो रहे है। आलमपुर में बिजली की लाइनें अधिक नीची होने के कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इसलिए बिजली की लाइनें ऊंची की जाए।
वहीं विद्युत अव्यवस्था को लेकर जेई अशोक कुमार डाबर का कहना है कि बिजली के पोल टूटने तथा ओवरलोडिंग की बजह से यह समस्या उत्पन्न हो गई है। विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की कोशिश की जा रही है।