भिण्ड, 22 जुलाई। तहसील लहार में पटवारी संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कमल सिंह कौरव को सर्वसम्मति से मप्र पटवारी संघ लहार का अध्यक्ष चुना गया। वहीं विनायक तोमर एवं दीपक सालोदिया को उपाध्यक्ष, विपिन झा को कोषाध्यक्ष, रविन्द्र कुशवाह को सचिव, नरेन्द्र राजावत को प्रवक्ता, प्रियंका जादौन एवं सपना भदौरिया को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, सुनील चौरसिया एवं राजेन्द्र पवैया को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता अर्चना भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा सहित समस्त पटवारी लहार उपस्थित रहे।