हर छात्र एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे, जिससे पर्यावरण हरा-भरा रहे : दुबे

– अभाविप द्वारा हाईस्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 22 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिहोना इकाई के कार्यकर्ता ने गत दिवस हाईस्कूल परिसर मिहोना में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित मिहोना तहसीलदार अमित दुबे ने कहा कि पेड-पौधे तापमान को कम करने, वर्षा को आकर्षित करने और बाढ को रोकने में मदद करते हैं।
अभाविप से भाग संयोजक नीलेश भारद्वाज नीलू ने कहा कि पेड-पौधों का जीवन में ये महत्व है, पौधे पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये हमें भोजन, दवाइयां और उद्योगों के लिए कच्चा माल प्रदान करते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके हमारे पर्यावरण को बनाए रखने में मदद करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव व्यास, अभिनव दुबे, अनुज यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।