गोहद दुर्ग में श्रावण शिवरात्रि की धूम, चार पहर होगा अभिषेक और गूंजेगा ‘हर-हर महादेव’

भिण्ड, 22 जुलाई। श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर ऐतिहासिक गोहद दुर्ग स्थित भीमशंकर महादेव मन्दिर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल चरम पर है। मन्दिर समिति एवं श्रद्धालुओं द्वारा शिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
श्रावण की शिवरात्रि 23 जुलाई बुधवार को भगवान भोलेनाथ का चार पहर का भव्य अभिषेक किया जाएगा, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और जल से रुद्राभिषेक संपन्न होगा। यह पूजन 24 घण्टे तक चलेगा, जिसमें वेद मंत्रों की गूंज और भजन-कीर्तन से संपूर्ण दुर्ग परिसर शिवमय हो जाएगा। पूरे मन्दिर को फूलों, रंगोली व भव्य प्रकाश से सजाया जाएगा। रात्रि जागरण के लिए ग्वालियर से गायक कलाकारों को आमंत्रित किया है, जो पूरी रात भोलेनाथ के भजन गाकर ईश्वर को प्रसन्न करेंगे। मन्दिर परिसर में ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारे गूंजेंगे, जो वातावरण को अलौकिक बना देंगे। श्रद्धालु रात्रि जागरण ओर कीर्तन में भी बढ-चढकर भाग लेंगे। सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवकों की तैनाती भी सुनिश्चित की जा रही है। श्रावण शिवरात्रि पर गोहद दुर्ग एक बार फिर आस्था, परंपरा और भक्ति का अदभुत संगम बनकर उभरेगा।