नशे की दुष्प्रवृत्ति के विरुद्ध जन जागृति कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 18 जुलाई। नशे की दुष्प्रवृत्ति के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के बाईपास रोड पर सर्किट हाउस के सामने झुग्गी-झोपडी, डेरों में निवासरत लोगों के साथ संवाद एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डे ने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, अशिक्षा एवं अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात नशामुक्ति अभियान के उद्देश्य, महत्व एवं नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में खासकर झुग्गी-झोपडी, डेरा, फेरी वाले घुमंतू जातियां, लोहपीटा आदिवासी बस्ती पर केन्द्रित कार्यक्रम में पर जिला पुलिस बल भिण्ड के अभियान संयोजक सूबेदार आदित्य मिश्रा द्वारा भूमिका सहित विस्तार से बच्चों महिलाओं एवं उपस्थित जन-समूह से सीधा संवाद किया गया।
इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे- आगनबाडी केन्द्र से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य योजना (आयुष्मान कार्ड) के बारे में जानकारी दी गई। बाद में सूबेदार आदित्य मिश्रा द्वारा उपस्थित जन-समूह एवं अन्य सभी झुग्गी झोपडी निवासियों को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नशे के विरुद्ध शपथ दिलवाई गई। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित झुग्गी झोपडी निवासियों को नशे के विरुद्ध नारे लिखी तख्तियां हाथ में देकर समूह छायाचित्र लिए गए। पुलिस की तकनीकी एवं सहायक टीम में आरक्षक मृगेन्द्र सिंह, संजय शिवहरे, पवन यादव एवं प्रशांत राजावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सहित रूपरेखा सूबेदार आदित्य मिश्रा ने तैयार की एवं संचालन प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डेय ने किया।