‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत लहार में आमजनों को दिलाई शपथ

भिण्ड, 18 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन पर 30 जुलाई तक चलने वाले ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत शुक्रवार को चौपाटी लहार पर आमजनों को नशे से दूर रहने के लिए नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर शपथ दिलाई गई।
अभियान के तहत एएसपी भिण्ड संजीव पाठक, एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा ने हमराह बल की मदद से लहार चौपाटी पर आने-जाने वालों को मादक पदार्थों और उनके सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ हो सभी को नशा नहीं करने, नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। संवाद के दौरान आगंतुकों को अभियान और नशे के कारण होने वाले परिवारिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक विखण्डन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभियान में उपनिरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, मुंशीलाल डोंगर, प्रधान आरक्षक सूरतराम इंदौरिया उपस्थित रहे।