भिण्ड, 18 जुलाई। अधीक्षक डाकघर चंबल संभाग मुरैना ने बताया कि डाक विभाग को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि विभाग द्वारा अगली पीढी की एपीटी एप्लिकेशन की शुरुआत की जा रही है, जो हमारी डिजिटल उत्कृृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परिवर्तनकारी पहल के तहत उन्नत प्रणाली को चंबल संभाग के अंतर्गत जिला मुरैना, भिण्ड एवं श्योपुर जिले के सभी डाकघरों में 22 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा।
इस उन्नत डिजिटल प्लेटफार्म के निर्बाध और सुरक्षित संचालन को बनाए रखने के लिए 21 जुलाई को नियोजित अवकाश (डाउनटाइम) निर्धारित किया गया है। 21 जुलाई को डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा। यह अस्थाई सेवा निलंबन डेटा माईग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फिग्रेशन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए आवश्यक है, ताकि नई प्रणाली को सुचारू और प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। एपीटी एप्लिकेशन को उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर करने, त्वरित सेवा प्रदान करने और अधिक ग्राहक हितैषी इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जो स्मार्ट, कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक संचालन प्रदान करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अधीक्षक डाकघर चंबल संभाग मुरैना ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए अपने डाकघर संबंधी कार्य पूर्व में ही निपटा लें और इस अल्पकालिक व्यवधान के दौरान हमारा सहयोग करें। उन्होंने इस संबंध में हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और आश्वस्त किया है कि सभी नागरिकों को बेहतर, त्वरित और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएं प्रदान की जाएगी।