भिण्ड, 15 जुलाई। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में मंगलवार को 30 मप्र बटालियन एनसीसी भिण्ड के कमान अधिकारी कुलवंत सिंह कुहाड के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह निरंजन, एनसीसी प्रभारी डॉ. नीरज यादव, प्राध्यापक डॉ. अब्दुल इशाक शेख के अलावा एनसीसी कैडेट्स ने व्याख्यान के माध्यम से कैडेट्स का मार्गदर्शन किया है।
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक बुधवार को
भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 16 जुलाई बुधवार को दोपहर एक बजे दस्तक अभियान प्रथम चरण के अंतर्गत दस्त रोको अभियान 2025 के सफल संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर सभागार भिण्ड में किया जा रहा है। इसलिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी जिला भिण्ड, कार्यपालन यंत्री पीएचईडी विभाग भिण्ड, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भिण्ड, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय भिण्ड, समस्त कार्यक्रम अधिकारी/ समस्त नोडल अधिकारी स्थानीय कार्यालय भिण्ड, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त आरआई सेल स्थानीय कार्यालय भिण्ड, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक भिण्ड, समस्त ब्लॉक कम्यूनिटी मोबिलाईजर की उपस्थिति समयपूर्व अपेक्षित है।