अपराध की सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं होगा : एसपी डॉ. यादव

– अपराध की सूचना देना होगा आसान, पुलिस अपराधियों पर कसेगी शिकंजा

भिण्ड, 15 जुलाई। भिण्ड में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत जिले के प्रमुख स्थानों पर दीवारों पर बाल पेंटिंग करवाई जाएगी, जिन पर पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर स्पष्ट रूप से लिखे जाएंगे। इन पेंटिंग्स में संबंधित थाना, कंट्रोल रूम, नगर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नंबर अंकित होंगे, जिससे आम नागरिक किसी भी प्रकार के अपराध या संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दे सकेंगे, इस कदम का मुख्य उद्देश्य आमजन और पुलिस के बीच संवाद को सशक्त बनाना है।
एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि अक्सर लोगों को यह नहीं पता होता कि किसी घटना की जानकारी कहां और कैसे दें, हमारी यह पहल उसी असमंजस को खत्म करने के लिए है। सूचना देने वाले नागरिक की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी अर्थात उसका नाम उजागर नहीं किया जाएगा, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना डर के अपराध की जानकारी साझा कर सके। यह पहल न केवल अपराध नियंत्रण में मददगार साबित होगी, बल्कि समाज में जागरूकता और पुलिस पर विश्वास भी बढाएगी। इस पहल की जिलावासियों ने सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बताया है।