निकाय की मार्केटों में 624 दुकानदारों पर 54 लाख किराया बकाया

– 10 दिन में बकाया किराया जमा कराने जारी किए नोटिस

भिण्ड, 15 जुलाई। नगर पालिका परिषद भिण्ड के मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा के निर्देश पर पालिका की दुकानों का लंबित किराया जमा करने की कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक ने बताया कि 23 मार्केटों में 624 दुकानदारों पर लगभग 54 लाख रुपए किराया और सर चार्ज बकाया है।
बकायादारों की सूची कार्यालय के राजस्व शाखा में उपलब्ध है। बकाया राशि जमा करने हेतु संबंधित दुकानदारों को 10 दिन में राशि जमा करने हेतु पाबंद किया गया है। सीएमओ यशवंत वर्मा एवं राजस्व निरीक्षक दिव्या यादव ने दुकानदारों से कहा है कि नियत समय में बकाया राशि जमा कराएं अन्यथा संबंधित दुकानदारों का अनुबंध निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।