ऊमरी कस्बा में पहुंची अखण्ड ज्योति कलश यात्रा

– धर्म प्रेमियों ने विधान पूर्वक पूजन कर ज्योति कलश का किया स्वागत

भिण्ड, 20 जून। पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ज्योति कलश यात्रा का हरिद्वार से शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को कलश यात्रा कस्बा ऊमरी में उमरेश्वर महादेव मन्दिर पर पहुंची। जहां पर धर्म प्रेमियों ने विधि-विधानपूर्वक पूजन कर ज्योति कलश का स्वागत किया। मन्दिर परिसर में पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु सहभागी बने।
ज्योति कलश यात्रा भिण्ड ग्रामीण के अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए धर्म प्रेमियों के घरों व प्रतिष्ठानों में पूजन के लिए पहुंची। इस अवसर पर शाम 6 बजे ग्राम खरिका मोतीपुरा राम जानकी मन्दिर में दीपयज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने सहभागिता की। इस यात्रा का उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना के जागरण के साथ-साथ सद्भाव, संस्कार एवं राष्ट्र निर्माण के मूल्यों का प्रसार करना है। इस अवसर पर जिला समन्वयक सत्येन्द्र सिंह राजावत उर्फ बोस, सुरेन्द्र सिंह चौहान, रामप्रकाश सविता, सत्यम सोनी बृजराज सिंह राजावत, सतेन्द्र सिंह सिकरवार टोली के साथ मौजूद रहे।
पांच कुण्डीय महायज्ञ में शेर सिंह यादव, बादशाह सिंह यादव, संतोष सिंह यादव आदि ऊमरी कस्बा वासियों के सहयोग से हुआ। दीप महायज्ञ में सरपंच रामप्रताप सिंह राजावत, पूर्व सरपंच महेन्द्र प्रताप सिंह राजावत, सतराम सिंह राजावत आदि समस्त खरिका ग्राम वासियों के सहयोग से हुआ।