भिण्ड, 13 जून। जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत कुरथरा फाटक पर रेल्वे ट्रेक पार करते समय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र उर्फ गिट्टे पुत्र बालाप्रसाद यादव उम्र 35 साल निवासी कुरथरा भिण्ड ने गुरुवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि अंकुश पुत्र राधामोहन यादव उम्र 28 साल गुरुवार की शाम को किसी काम से जा रहा था। इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ग्वालियर से इटावा की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।