– सफाई कर्मियों ने श्रम विभाग में की शिकायत
भिण्ड, 12 जून। जिला अस्पताल भिण्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों ने टेंडर एजेंसी सेंगर सिक्योरिटी पर कम वेतन देने और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में गुरुवार को सफाई कर्मचारी संघ ने लेबर इंस्पेक्टर को शिकायती आवेदन सौंपा है।
संघ के पदाधिकारी सुनील बाल्मीकि ने शिकायती आवेदन में बताया कि कर्मचारियों को हर महीने 11 हजार रुपए से अधिक वेतन मिलना चाहिए, लेकिन एजेंसी सिर्फ 8 से 8.5 हजार रुपए ही देती है। वाउचर में 11 हजार रुपए दर्शाए जाते हैं, जो कि नियम के खिलाफ है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब कोई कर्मचारी वेतन में गडबडी को लेकर आवाज उठाता है तो उसे पद से हटाने की धमकी दी जाती है। संघ ने मांग की है कि सफाई कर्मियों को उचित वेतन दिया जाए। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है।