कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन पटवारियों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकी

– राजस्व कार्यों में उदासीनता बरतने पर एसडीएम लहार ने आठ पटवारियों का सात-सात दिवस का वेतन राजसात करने दिए निर्देश

भिण्ड, 12 जून। एसडीएम लहार ने फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, स्वामित्व योजना, सीएम हेल्पलाइन में निर्देशों के बाद भी रुचि नहीं लेने, कार्य में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार लहार दीपक शुक्ला के प्रतिवेदन के आधार पर गंभीर कार्रवाई करते हुए पटवारी भगवान दास परिहार, उमाशंकर नरवरिया एवं बेताल सिंह की असंचई प्रभाव से दो-दो वेतन वृद्धि रोक दी है।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने पटवारी अर्चना आजाद, रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, कमलेश गोले, विपिन झा, रविन्द्र कुशवाहा, देवेन्द्र नरवरिया, हेमंत शर्मा एवं अजय प्रकाश शर्मा की राजस्व कार्यों में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई करते हुए सात-सात दिन का वेतन माह जून का राजसात करने के निर्देश तहसीलदार लहार को दिए हैं।