तपती रात साधारण से टेंट में पंखे के बीच गुजारने पहुंचे ऊर्जा मंत्री तोमर

* सामूहिक रूप से सीताराम संकीर्तन किया और सभी का अभिवादन कर टेंट में किया शयन
* एक माह तक टेंट में पंखे के बीच गुजारेंगे रात

ग्वालियर, 02 जून। जून माह के पहले दिन यानि रविवार की तपती रात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में कांचमिल स्थित अपने घर के सामने स्थित पार्क में साधारण से टेंट में लगे पंखे के बीच गुजारी। उन्होंने एयर कंडीशनर (एसी) के अत्यधिक उपयोग से बडे पैमाने पर हो रहे कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के प्रति शहर वासियों को जागृत करने के उद्देश्य से एक माह तक एसी में न सोने का फैसला किया है। उन्होंने शहरवासियों को वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण के प्रति सजग करने के लिये स्वयं एक माह तक ई-स्कूटी से चलने का फैसला भी लिया है। साथ ही शहर वासियों से अपील की है कि वे इस पुनीत पहल में शामिल होकर अपने शहर को प्रदूषण मुक्त व साफ-सुथरा बनाने के लिये आगे आएं।
ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा शहर को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त एवं हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से की गई इस पहल में सहभागी बनने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व शहरवासी उत्साह के साथ आगे आए हैं। जून माह की पहली रात ऊर्जा मंत्री तोमर जब टेंट में पंखे के बीच रात गुजारने पहुंचे तो स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक वहां जमा हो गए और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस पुनीत पहल में हम सब पूरा सहयोग करेंगे। मंत्री तोमर ने सामूहिक रूप से सीताराम संकीर्तन किया और सभी के प्रति अभिवादन कर टेंट में शयन करने चले गए।