जल विहार कार्यालय में महापौर, सभापति ने किया नवीन लिफ्ट का शुभारंभ

ग्वालियर, 07 मई। आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए परिषद कार्यालय जल विहार में नवीन लिफ्ट का लोकार्पण महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति मनोज तोमर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, उपनेता सत्तापक्ष मंगल यादव, उप नेता विपक्ष रवि तोमर, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, लेखा समिति के अध्यक्ष अनिल सांखला एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि परिषद कार्यालय परिसर में दूसरी मंजिल पर महापौर कार्यालय एवं सभापति कार्यालय आदि महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित है, चूंकि यह भवन स्टेट समय का है तथा इसमें पुराने समय की काफी ऊंची सीढियां हैं और वहां आम नागरिक, बुजुर्ग एवं दिव्यांग नागरिक अपने आवश्यक कार्य हेतु जनप्रतिनिधियों से मिलने जाते हैं, उनकी सुविधा को देखते हुए जल विहार परिसर में लिफ्ट स्थापित कराई गई है। जिससे आमजन सुगमता से द्वितीय तल तक पहुंच सकें। जिसका लोकार्पण आज किया गया।