ग्वालियर, 07 मई। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटिहार, सहायक संचालक शिक्षा पुष्पा दौडी, जिला क्रीडा अधिकारी आरके सिंह एवं जिला सचिव ग्वालियर सुरेंद्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय औद्योगिक आपदा प्रबंधन के अंतर्गत राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की पूर्व तैयारी हेतु कार्यशाला का आयोजन मंगलवार एवं बुधवार को किया गया। जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ ग्वालियर द्वारा विभिन्न विद्यालयों के 55 स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मंगलवार को सुबह नौ बजे बाल भवन ग्वालियर पर औद्योगिक आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन अधिकारी एवं होमगार्ड अधिकारियों द्वारा वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से औद्योगिक आपदा प्रबंधन मॉक एक्सरसाइज के अंतर्गत औद्योगिक आपदा बचाव के बारे में विभिन्न जानकारी दी एवं बुधवार को सुबह नौ बजे आईटीआई कॉलेज के पास गोले के मन्दिर पर मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन अधिकारी होमगार्ड सीआरपीएफ द्वारा आपदा से बचाने के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों का आयोजन कराया गया। जिसमें ग्वालियर जिले के विभिन्न विद्यालयों से 28 स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं पदाधिकारियों की प्रतिभागिता रही। मॉक ड्रिल कार्यक्रम के अवसर पर स्काउट गाइड की प्रतिभागीता देखकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन किया एवं प्रशंसा की। इस अवसर पर एएसओसी संभाग ग्वालियर शंकर सिंह, संगीता और संयुक्त सचिव ग्वालियर आदेश कुमार द्विवेदी, ब्लॉक सचिव शहनाज अख्तर, पूर्णिमा शर्मा, हेमलता साहू, कल्पना सेंगर, बृजमोहन गोस्वामी, कार्यालय सहायक ग्वालियर प्रताप माहौर, राजू वर्मा, रुबीना, हर्षिता कुलकर्णी आदि रोवर रेंजर ने भाग लिया।