भिण्ड, 03 अप्रैल। आलमपुर के युवाओं ने गुरुवार को वार्ड क्र.12 में स्थित श्मशान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान सोनू सविता, रामकुमार गुप्ता, तनु गुप्ता इत्यादि ने संपूर्ण मुक्तिधाम परिसर में साफ सफाई की और छोटे-छोटे पौधों के लिए गड्ढे खोदकर उनमें पानी भरा, ताकि श्मशान घाट के अंदर लगे पौधे विकसित हो सके।
युवाओं का कहना है कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने का संदेश दिया जा रहा है। लोग अपने घरों में तो प्रतिदिन साफ सफाई करते हैं। लेकिन श्मशान घाट में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने के कारण कई जगह कचरा एकत्रित हो जाता है। नगर के लोग जब किसी का दाह संस्कार करने के लिए आते हैं। तो उन्हें श्मशान घाट के अंदर इधर उधर पडे कचरे का सामना करना पडता है। नगर के लोग थोडा समय निकालकर श्मशान घाट की साफ सफाई करें तो हमारे नगर का श्मशान घाट साफ सुथरा नजर आएगा। युवाओं का कहना है कि आगामी दिनों में नगर के अन्य श्मशान घाट पर साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।