भाविप उत्तर प्रांत की कार्यकारिणी घोषित

भिण्ड, 03 अप्रैल। भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत की प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। प्रांत के अध्यक्ष का दायित्व अमित जैन, महासचिव नीरज अग्रवाल, वित्त सचिव रचना गोयल एवं भिण्ड नगर से प्रांतीय गतिविधि संयोजक संस्कार श्रवण पाठक और भिण्ड नगर समन्वयक धीरज शुक्ला को मनोनीत किया गया है। भिण्ड की तीनों शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उक्त मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर श्रवण पाठक ने कहा कि इस वर्ष फिर से मुझे प्रांतीय कार्यकारिणी में स्थान मिलने पर मैं अपने दायित्व का निर्माण और अधिक ऊर्जा के साथ संपन्न करने का प्रयास करूंगा।

मौ के सलमपुरा में कुश्ती मेला 4 को

भिण्ड। नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.15 सलमपुरा में स्व. बाबू सिंह यादव की स्मृति में विशाल दंगल (कुश्ती मेला) का आयोजन चार अप्रैल शुक्रवार को किया जा रहा है, जिससे राष्ट्रीय स्तर के नामी गिरामी पहलवानों की कुश्तियां होंगी।
दंगल मेला के आयोजक उदयभान सिंह यादव निरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति मौ ने बताया कि आखिरी कुश्ती विजेता पहलवान को कुश्ती मेला कमेटी की ओर से 21 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। बताया गया है कि इस बार रोमांचक दंगल मेला में महिला पहलवान भी भाग लेंगी। दंगल मेला कमेटी के भारत सिंह यादव, किलेदार सिंह, बाबूसिंह, रामदास यादव, केशरी सिंह, विचित्र सिंह, दिनेश सिंह, मिठू सिंह, विजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कमलेश पुजारी, गोविंद सिंह खैरटिया, कमलेश सोनी, निम्मो सिंह गुर्जर ककइया, सुंदर यादव आदि ने कुश्ती मेला प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में नियत समय पर दंगल मेला में शामिल होने की अपेक्षा की है।