भिण्ड, 03 अप्रैल। डॉ. अंबेडकर 14 अप्रैल जयंती चल समारोह एवं कार्यक्रम की तैयारी के हेतु एक बैठक नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा वाल्मीकि निवास पर पुरानी बस्ती में हुई।
जिसमें पूर्व राज्यमंत्री सुनील वाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर भारत के संपूर्ण विकास के लिए समरसता स्वतंत्रता बंधुत्व नारी सम्मान एवं आर्थिक सामाजिक धार्मिक आज भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बन चुका है। बैठक में तय किया गया कि शहीद भगत सिंह प्रतिमा के पास टॉपसन टेलर द्वारा मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा। किला मोड पर सुनील बाल्मीकि द्वारा स्वागत जल की व्यवस्था एवं प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। बजरिया हनुमानजी का मन्दिर पर बाबूजी अग्रवाल द्वारा की जाएगी। गोल मार्केट पर संजीव पार्षद, जादू खान द्वारा स्वागत किया जाएगा। मुन्नासिंह की गली पर बंटी पार्षद, सुदेश कुशवाहा उनकी टीम रहेगी। राहुल जैन वार्ड क्र.5 बंगला बाजार, पुस्तक बाजार में व्यवस्था देखेंगे। झांकियां चल समारोह गौरी किनारा पेट्रोल पंप के पास से आरंभ होकर किला मोड, हनुमान बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार, चौराहे होते हुए सब्जी मंडी बाबा साहब की प्रतिमा पर समापन होगा।