मेहगांव ब्लॉक में सीएमएचओ ने की समीक्षा बैठक

-समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सात कर्मचारियों को नोटिस जारी

भिण्ड, 03 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रही राष्ट्रीय योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा सभी कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा की गई। जिसके अंतर्गत प्रत्येक कार्यक्रम में पांच एएनएम एवं सीएचओ को चेतावनी दी गई की यदि आगामी माह तक सुधार नहीं होता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. यादव ने नए वित्तीय वर्ष के लिए सर्वेक्षण सेवाएं और सतत निगरानी तथा रिर्पोटिंग को लेकर मातृत्व एवं शिशु सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा नये अनमोल पोर्टल के अनुसार त्वरित पंजीयन करने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती माताओं के पंजीयन तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रति माह 9 एवं 25 तारीख को प्रभावी रूप से से मनाए जाने पर जोर दिया जिससे हाई रिस्क वाली माताओं की समय से पहचान कर उपचार तथा खतरों को समय रहते कम किया जा सके। सीएमएचओ ने सभी सेक्टर मेडीकल ऑफीसर को प्रत्येक शनिवार को सभी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक लेने एवं समीक्षा करने के निर्देश दिए एवं समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित सीएचओ गोअरा वैशाली परिहार, सीएचओ सिंहपुरा गिरीश मुद्गल, एमपीडब्ल्यू मानहड रामकिशोर सिंह भदौरिया, एएनएम खैरौली गिरजा लहारिया, एएनएम गोअरा उर्मिला राठौर को अनपुस्थिति के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव ने सभी मैदानी अमले को आगामी समय में श्रेष्ठतम सेवाएं उपलब्ध कराने तथा कार्यक्रमों में गुणात्मक सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, सीबीएमओ डॉ. मनीष शर्मा एवं विकास खण्ड स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, डॉ. जतिन शाक्य, डॉ. अनुज गुप्ता, डॉ. शिवलखन एवं बीपीएम, बीसीएम, एमपीएस, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।