महात्मा फुले जयंती की तैयारियों हेतु बसपा की बैठक आयोजित

भिण्ड, 03 अप्रैल। ग्वालियर में होने जा रहे 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के विशाल कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मौ नगर में बसपा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि दिलीप बौद्ध ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की ग्वालियर फूलबाग मैदान में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का विशाल कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मौ नगर से अधिक से अधिक लोगों को पहुंचना है, क्योंकि हम उन महापुरुष की जयंती मनाने जा रहे हैं, जिसने बहुजन समाज के साथ-साथ सर्व समाज की महिलाओं को भी पढाने लिखाने का काम किया। उस जमाने में स्कूल और कॉलेज खोले और उनके साथ कम से कदम मिलाकर माता सावित्रीबाई फुले ने पूरे भारत देश में शिक्षा को फैलाने का काम किया इसलिए उन्हें प्रथम शिक्षिका के रूप में भी जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी उनका सम्मान देने के लिए विशाल कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी गरीब मजदूर असहाय पीडित शोषित सब की आवाज बनकर इस देश में बहुजन की सरकार बनाने के लिए काम कर रही है, इसके लिए संगठन को मजबूत किया जा रहा है। बैठक में मनीष कतरौलिया, जोन प्रभारी डॉ. सुनील पवैया, जिला प्रभारी मेघसिंह नरवरिया, जिलाध्यक्ष बेनीराम कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी संजय जाटव, विधानसभा प्रशांत अर्गल, आशीष गुर्जर एवं जागेश शर्मा मौ, अनिल जाटव, मनमोहन सिंह, जमुना प्रसाद पूर्व सरपंच, विश्वनाथ गोयल, रामअवतार नरेन्द्र, राजकिशोर, सर्वेश, नंदराम, अनार सिंह कुशवाहा, वासुदेव कुशवाहा, पान सिंह पहाडिया, तेजसिंह राठौर आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।