नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिण्ड, 02 अप्रैल। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत में अटेर रोड पर 30 वर्षीय नवविवाहिता लवली शर्मा ने बुधवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पति बाथरूम में था। आत्महत्या से पहले लवली ने घरवालों को चाय बनाकर पिलाई थी। मामले में मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताडना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
कोतवाली पुलिस के अनुसार लवली की शादी 8 दिसंबर 2022 को आलोक शर्मा से हुई थी। बुधवार सुबह करीब 6 बजे उसने उठकर ससुराल वालों को चाय बनाकर दी और फिर 7 बजे अपने कमरे में फांसी लगा ली। पति आलोक जब नहाकर बाहर आया तो उसने पत्नी को फंदे से लटका पाया और तत्काल घरवालों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के परिजनों के आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर दहेज प्रताडना के सबूत मिलते हैं तो ससुराल पक्ष के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
मायके पक्ष ने दहेज प्रताडना का आरोप लगाया
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया। लवली के पिता राकेश दंडौतिया और भाई आंशु दंडौतिया का कहना है कि शादी में उन्होंने अपनी खेती की जमीन बेचकर करीब एक करोड रुपए खर्च किए थे, लेकिन शादी के 6 महीने बाद से ही ससुराल वाले 50 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।