दंदरौआ धाम में 12 अप्रैल से एक माह तक लगेगा मेला

-मेले में होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, बैलगाडी दौड, घोडा दौड, घोडियों का नाच रहेगा प्रमुख आकर्षण

भिण्ड, 02 अप्रैल। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम मंदिर परिसर में 12 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित होने वाले मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं के महाकुम्भ की तैयारियों लेकर बुधवार को श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर महंत रामदास जी महाराज ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दंदरौआ धाम में अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं। मेले का उद्घाटन 12 अप्रैल का ेकिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल से हनुमान जयंती के पावन पर्व पर विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा साथ ही डॉक्टर हनुमान जी महाराज का गर्भ ग्रह फूल बंगला से सजाया जाएगा। रुद्राभिषेक, छप्पन भोग एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। डॉक्टर हनुमान मंदिर परिसर में बॉली-बॉल, कबड्डी, बैलगाडी दौड, क्रिकेट, घोडा दौड, घोडियों का नाच, साईकिल दौड, कदम चाल, बडी चाल सहित अनेक खेलों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही भजन संध्या, संत प्रवचन एवं विराट दंगल का भी आयोजन होगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में नगद राशि प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है।
इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र, जिले एवं अन्य जिलों एवं प्रदेशों के प्रतिभाशाली खिलाडी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर 12 अप्रैल शनिवार को पहलवानों की दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेरठ, ग्वालियर, भिण्ड, आगरा एवं दिल्ली और अन्य प्रदेश के पहलवान आकर अपने दांवपेंच दिखाएंगे। 13 अप्रैल रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता, 16 अप्रैल बुधवार को वॉलीबाल प्रतियोगिताय, 20 अप्रैल रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट, 24 अप्रैल को पशु मेले का उद्घाटन किया जाएगा। पशु मेले में विभिन्न प्रकार के पशु क्रय विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। 27 अप्रैल रविवार को घोडियों की नाच एवं कदम ताल प्रतियोगिता, 28 अप्रैल सोमवार को बैलगाडी दौड एवं घोडा पट्टी दौड, 30 अप्रैल बुधवार को साइकिल दौड, एक मई गुरुवार को 18 से 22 आयु के युवाओं की मैराथन दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने कहा कि दंदरौआ धाम में होने वाले इस आयोजन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। मीडिया प्रभारी दंदरौआ धाम जलज त्रिपाठी एवं मेला संयोजक प्रमोद चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि मेले में खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन अभी चालू है, जिसमें खिलाडी आकर अपने रजिस्ट्रेशन निशुल्क करा सकते हैं।