भिण्ड, 02 अप्रैल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनाथर में मां सरस्वती का पूजन कर छात्रों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को पुस्तकों का वितरण भी किया गया, जिससे छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी। साथ ही छात्रों को अध्ययन के लिए नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य अजय कुमार विमल, नीलम जाटव, जयसिंह चौहान, करतार सिंह गुर्जर, सुनीलदत्त त्यागी, विनोद कुमार, जयसिंह बघेल, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, रामप्रसाद शर्मा, जितेन्द्र सिंह चाहान, सुरेन्द्र शर्मा, सुशील कुशवाह, रवि गौड, सत्यवीर, प्रशांत कुशवाह, श्रीकृष्ण कुशवाह आदि शिक्षकों सहित विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।