भिण्ड, 02 अप्रैल। शहर में नगर पालिका कार्यालय के पीछे दीनदयाल रसोई की व्यवस्था की गई है, जहां पांच रुपए में गरीबों को शुद्ध शाकाहारी भरपेट भोजन मिलेगा। पूर्व आयोग सदस्य सुनील वाल्मीकि, दीपक शर्मा तथा यश जैन द्वारा दीनदयाल रसोई का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल रसोई का यह आम जनता तक संदेश जाना चाहिए कि पांच रुपए में गरीबों को भरपूर भजन मिल रहा है। पं. दीनदयाल जी के सपने के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य आवास योजना, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा पेट ना सोए के उद्देश्य को लेकर जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं।