शराब कारोबारी ने लगाया गबन का आरोप

भिण्ड, 02 अप्रैल। शराब दुकानों को लेकर बडा विवाद सामने आया है। लहार ग्रुप के एक शराब कारोबारी ने दूसरे कारोबारी पर एक करोड रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए लहार थाने में शिकायत की है। इसके बाद प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इस पर बयान दिया और बीजेपी पर दबंगई से ठेके हथियाने का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक मिहोना कस्बे के शराब कारोबारी विनय शर्मा ने लहार ग्रुप की शराब दुकानों में साझेदारी के लिए सोहन ग्रुप के ठेकेदार सतीश शिवहरे को एक करोड रुपए नकद दिए। 29 मार्च को सतीश ने विनय शर्मा को विश्वास में लेकर कहा कि टेंडर उसके नाम से भरा जाएगा, लेकिन अगले दिन पता चला कि टेंडर किसी अन्य कारोबारी आशीष के नाम से भर दिया गया। जब विनय शर्मा सतीश शिवहरे से मिलने उसके घर पहुंचे, तो सतीश के पिता तुलसीराम ने पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन 31 मार्च को सतीश ने मिलने के लिए बुलाया और फिर गायब हो गया।
इस मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने बयान देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी नेता जबरन शराब ठेकों पर कब्जा करना चाहते हैं और सतीश शिवहरे को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उधर विनय शर्मा ने एक वीडियो जारी कर इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें उनके पैसे लौटाने की जरूरत है, न कि किसी राजनीतिक विवाद में फंसने की। लहार पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।