-मेला का विरोध करने वालों के लिए करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ
भिण्ड, 01 अप्रैल। गोहद नगर के केशव पार्क में आयोजित होने वाले मेले को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। नगर पालिका परिषद में बहुमत से मेला आयोजित करने हेतु प्रस्ताव पारित हो गया है। इसी को लेकर गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू माहौर द्वारा अपने निवास पर सहयोगी पार्षदों के साथ पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
यहां नगर पालिका अध्यक्ष मंजू माहौर ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से अपनी परिषद की बात जन मानस तक पहुंचाना चाहती हूं। जन मानस की भावना को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने बहुमत के साथ गोहद में परंपरागत व प्रदर्शनी मेले की अनुमति प्रदान की है। इस प्रदर्शनी मेले का सभी नगरवासी आनन्द लें व खरीदारी करें। लोगों को रोजगार के अवसर उत्पन्न करने वाला मेला हमारी संस्कृति से जुडा है।
वार्ड क्र.5 के पार्षद लाखन सिंह गुर्जर ने कहा कि हर अच्छे कार्य का विरोध करने वाले लोगों की सद्बुद्धि के लिए हम बहुत जल्द यज्ञ का आयोजन करेंगे। जिससे अच्छे कार्य का विरोध करने वालों को सद्बुद्धि दिलाने के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। पत्रकार वार्ता में जगदीश माहौर, आत्मदास भटनागर, अकरम खान, साबू खान, ब्रजेन्द्र यादव, बल्लू सेमर, पिंकी सगर, नासिर उर्फ पाले खान, जितेन्द्र प्रजापति, अनुराग शुक्ला, लाखन सिंह गुर्जर, मुंनेश तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।