-चौडीकरण के लिए वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में शामिल होगा एनएच-719
भिण्ड, 29 मार्च। भिण्ड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर मुलाकात की। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री के संज्ञान में लाया कि एनएच-719 को सिक्स लाइन के लिए जनता काफी लंबे समय से मांग कर रही है जिस पर कई बार आग्रह किया जा चुका है। जो कि क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
सांसद ने केंद्रीय परिवहन को चौडीकरण के लिए वर्ष 2025 26 की कर योजना में शामिल होने के लिए पत्र लिखा था, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सांसद राय के पत्र का जवाब दिया है। सांसद श्रीमती राय ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय परिवहन मंत्री से आग्रह किया था कि ग्वालियर से बरही चंबल नदी पुल तक हाईवे के सिक्स लाइन किए जाने की मांग चल रही है। केंद्रीय सडक एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री ने इस संबंध में भिण्ड दतिया सांसद संध्या राय के पत्र का जवाब देते हुए प्रोजेक्ट की स्थिति से अवगत कराया। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि सडक के चौडीकरण के लिए वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में शामिल किया जा चुका है। उन्होंने बताया है कि इसका एलाइनमेंट अनुमोदन के लिए अप्रैल 2025 में ही मुख्यालय को प्रस्तुत किया जाएगा। मैंने मंत्रालय की वार्षिक योजना 2025 2026 में इसे शामिल करने का आदेश दे दिया है। इस परियोजना की संबंधित लागत 2500 करोड रुपए है।