विधायक बोले-विकास कार्यों में नहीं होगी कमी
भिण्ड, 01 सितंवर। क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने सोमवार को ग्राम पंचायत रमपुरा में 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि एवं पंचायत पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
भूमि पूजन के बाद विधायक कुशवाहा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचल के समग्र विकास के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण होने से ग्राम स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने में सुविधा मिलेगी। यह भवन ग्रामवासियों के लिए विकास योजनाओं के संचालन और बैठकों का केंद्र बनेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। बिजली, सड़क, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए कई परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। विधायक ने यह भी बताया कि जल्द ही रमपुरा में आंतरिक सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी और क्षेत्र के हर गांव में योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में सरपंच, जनपद सदस्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर मुन्ना सिंह राजावत, प्रदीप सिंह राजावत, डॉ. मलखान सिंह, मुन्ना सिंह कल्लू, परमाल सिंह, शिवपाल सिंह, मलखान मुनीम, धर्मेन्द्र सिंह, गणपत सिंह, शिवभान सिंह, संदीप सिंह, रामनरेश सिंह और अवध बघेल के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।