ग्वालियर, 03 मार्च। थाने में आने वाली पीडित महिलाओं की समस्याओं को सुन कर समयसीमा में निकाल करें और उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उसका शीघ्र निराकरण करने का प्रयास करें, जिससे पुलिस के प्रति महिलाओं का विश्वास अर्जित किया जा सकें। यह बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमन गुर्जर ने सोमवार को कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में जिले के समस्त ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों की बैठक लेेकर कही।
बैठक में नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमन गुर्जर ने ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने महिला दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थाने में आने वाली पीडित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर समय सीमा में निकाल करें और उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उसका शीघ्र निराकरण करने का प्रयास करें, जिससे पुलिस के प्रति महिलाओं का विश्वास अर्जित किया जा सके और वह थाने पर पहुंचकर निडरता एवं सहजता से अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकें। इस दौरान उन्होंने महिला जागरुकता संबंधी कैलेंडर भी ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को वितरित किए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा किरण अहिरवार एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।