ग्वालियर, 03 मार्च। ग्वालियर थाना पुलिस ने शादी में सोने चांदी के जेवर रखे बेग को चोरी करने वाली बावरिया गेंग के सदस्य को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसर फरियादी उत्तम सिंह निवासी ग्राम ईगउ थाना थरेट जिला दतिया ने थाना ग्वालियर में शिकायती की कि उसके लडके का विवाह 18 फरवरी को राधाकृष्ण गार्डन बदन नगर थाना ग्वालियर से थी। शादी के दौरान मेरे जीजा मोहन सिह धाकड एक काले रंग का बेग लिए थे, जिसमें सोने का सामान रखा था। हमने थोडी देर बाद देखा तो बैग में रखा सोने का सामान नहीं था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ग्वालियर में 99/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी सुमन गुर्जर से थाना ग्वालियर पुलिस की टीम को उक्त चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर मिर्जा आसिफ बेग द्वारा थाना बल की एक टीम को उक्त चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही केमरे चेक किए गए। पुलिस टीम को सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों व महिलाओं को एक मोटर साइकिल के चिन्हित किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध मोटर सायकिल की जानकारी ली गई तो वह जिला भरतपुर राजस्थान की होना पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस टीम को भरतपुर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने भरतपुर में लोकर पुलिस स्टाफ की मदद से रंजीत नगर गोकुल नगर वस्ती में उक्त मोटर साइकिल के वाहन स्वामी की तलाश की गई तो वह अपने निवास पर उपस्थित मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर उक्त चोरी के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त चोरी उसके भाई व भाई की पत्नी एवं एक अन्य लडकी ने मिलकर की है। पकडे गए व्यक्ति से चोरी के माल के संबंध में पूछताछ की गई तो उक्त चोरी का माल अपने पास होना बताया। उसके पास से चोरी का सोने का सामान सोने का बडा हार, एक सोने का बडा मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक छोटा मंगलसूत्र, एक हार सोने का, सोनी की चार चूडी, एक करधोनी जिसमें सोने का पानी चडा था व एका हथफूल व एक जोडी चांदी का पायल कुल कीमत 12 लाख रुपए को विधिवत जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आरोपी को हिरासत में लेकर ग्वालियर लाया गया। आरोपी को थाना ग्वालियर के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया एवं उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग, उपनिरीक्षक संजय शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, महिला प्रधान आरक्षक अंगूरी, आरक्षक राहुल भदौरिया, अर्जुन सिकरवार, बृजकिशोर भदौरिया, रणवीर यादव, रखोरा राजावत, मनीष कटारे, श्रीकृष्ण तोमर की सराहनीय भूमिका रही।