लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

भिण्ड,लहार 24जनवरी:-  पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत लहार थाना पुलिस ने हवाई फायर करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से असलहा भी जब्त किए गए हैं।जानकारी के अनुसार फरियादी लालता प्रसाद बघेल निवासी ग्राम मडोरी द्वारा सात जनवरी 2025 को थाना पहुंचकर उसके घर की जमीन पर झकरा लगाने की बात को लेकर बाहर हवाई फायर तथा गाली गालौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट की थी। जिस पर से अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 125, 296, 351(3),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किए गए असलहा जिसमें एक 315 बोर कट्टा व एक 315 बोर की अधिया तथा दो जिंदा राउण्ड जप्त किए गए।