भिण्ड, 08 जनवरी। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं फरारी इनामी आरोपियों, स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत एवं उनकी टीम द्वारा एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
न्यायालय जेएस श्रीवास्तव न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जिला भिण्ड के प्रकरण क्र.254/1999, जारी चार फरवरी 2004 एवं न्यायालय देवेश उपाध्याय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भिण्ड के प्रकरण क्र.3917/2006 में अभियुक्त के पृथक-पृथक स्थाई वारंट जारी किये गये थे। उक्त वारंटी लंबे समय से बाबा के भेष में स्थान बदल-बदल कर रह रहा था। बुधवार को उक्त स्थाई वारंटी को मुखबिर की सूचना पर कनावर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय पेश किया गया।